Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : पैक्स चुनाव को लेकर रणनीति तैयार, DDC को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी

gidhaur.com | न्यूज़ नेटवर्क】 :-
प्रारंभिक साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव का बिगुल जमुई जिले में बज चुका है। चुनाव को प्रगाढ़ बनाने के लिए मतदाता बनने और बनाने का कारवां भी जारी है। 

जमुई जिले के तमाम पैक्स के मतदाताओं की सूची जिला सहकारिता कार्यालय में 10 जुलाई को ही सौंप दी गयी। शुक्रवार (12 जुलाई) को मतदाता सूची का प्रकाशन भी प्रक्रियाओं से गुजर रहा है। इसके बाद 22 जुलाई तक दावा और आपत्ति लिया जाएगा। तत्पश्चात 25/07/2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है।
इधर जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह बताते हैं कि आगामी 25 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा,उसके बाद चुनाव के डेट की घोषणा की जाएगी।
चुनाव के सफल संचालन को लेकर डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने डीडीसी अरुण कु. ठाकुर को ही नोडल पदाधिकारी की कमान सौंपी गयी है।