Breaking News

6/recent/ticker-posts

मांगोबंदर : 'सेव अर्थ, सेव लाइफ' के तर्ज पर ABVP ने किया पौधरोपण

gidhaur. com | न्यूज़ नेटवर्क】 :-

रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगोबंदर इकाई द्वारा " सेव अर्थ सेव लाइफ " की तर्ज पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम खैरा प्रखंड के मांगोबंदर स्थित सुखनर नदी के बांध पर किया गया। इस दौरान लगभग सौ की संख्या में वृक्ष लगाये गये। पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानंद मोदी ने की।


 कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष राणा एवं पंचायत के मुखिया टुकन मांझी ने पर्यावरण के महत्व बताते हुए पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया। जमुई बालिका कराटे चैम्पियन गीता कुमारी ने महिलाओं को भी इसमें योगदान करने की अपील की। शिक्षक ब्रजेश मोदी ने समाज के सभी वर्गों को इस समाजिक कार्य में बढ़-चढ कर हिस्सा लेने को कहा। वहीं एबीवीपी प्रखंड संयोजक नीरज रावत, मांगोबंदर संयोजक बिक्की पासवान एवं गोरेलाल सिंह ने सभी लोगों को प्रत्येक महीने दो-दो पेड़ लगाने की बात कही। 


स्थानीय युवा समाजसेवी शुभम मिश्र ने जल संरक्षण के तरीके एवं पेड़ लगाने से भू-गर्भीय जल संरक्षित होने के लाभ के बारे में बताया एवं परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण हेतु ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर पर सदस्य राजन सिंह, राकेश मोदी, बिकाश मोदी , किशन कुमार,धीरज मोदी, बिकाश कुमार, शिबु मोदी, शशिकांत, आनन्द पासवान, रंजीत दास, सौरभ सिंह, पिण्टू कुमार मोदी के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीण की भी मुख्य भूमिका रही।