Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार में जल प्रलय का खतरा, कोसी बराज के सभी 56 गेटों को खोला गया

नेपाल के कोसी बराज के सभी 56 फाटक खुले, खतरा देखते हुए लाल बत्ती जलाई गई...
पटना | अनूप नारायण :
नेपाल में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण सप्तकोसी नदी में पानी का बहाव बढ़ता ही जा रहा है। कोसी बराज पे तैनात प्रहरी सहायक निरीक्षण के अनुसार शानिवार की संध्या 5 बजे सप्तकोसी नदी में पानी का बहाव 3 लाख 7 हजार 655 क्यूसेक मापा गया है। पानी के उच्च बहाव देखते हुए कोसी बराज पर खतरा के संकेत स्वरूप लाल बत्ती जला दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसी बराज में पानी के बहाव को देखते हुए सभी 56 फाटक  खोल दिया गया है। सप्तकोसी में पानी का बहाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों को एलर्ट किया गया है। सप्तकोसी नदी पानी का उच्च बहाव के कारण नेपाल के सुनसरी, सप्तरी, मोरंग के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नेपाल सरकार ने निचले इलाके से लोगो को निकल जाने को कहा है। फिलहाल अभी रात्रि 10:45 बजे से फिर जोरदार बारिश शुरू हो गई है।