Breaking News

6/recent/ticker-posts

डीएलएड की कर रहे पढ़ाई तो ध्यान दें, फर्स्ट ईयर एग्जाम के लिए 31 जुलाई तक भर सकेंगे फॉर्म

पटना :
एनसीटीई से मान्यता प्राप्त और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबद्ध ट्रेनिंग कॉलेजों के डीएलएड ट्रेनिंग सेशन 2018-20 के फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए छात्र अब बिना लेट फाइन के फॉर्म 26 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. जबकि लेट फाइन के साथ 31 जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्टूडेंट की हितों का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन फॉर्म भरने और फीस जमा करने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब 27 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है. साथ ही लेट फाइन के साथ 1 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म जमा किया जा सकेगा.

ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म के आधार पर समिति डमी एडमिट कार्ड जारी करेगी जिसमें किसी भी प्रकार के ऑनलाइन त्रुटि का सुधार समिति के वेबसाइट पर 3 अगस्त से 6 अगस्त के बीच किया जा सकेगा.