Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : 28 को वेटरन्स इंडिया मनाएगा कारगिल पराक्रम दिवस

[पटना | अनूप नारायण] :
कारगिल युद्ध में भारत के विजय होने के 20 साल के अवसर पर पूर्व सैनिकों की संस्था वेटरन्स इंडिया 28 जुलाई को पटना में पराक्रम दिवस का आयोजन करेगा। यह आयोजन पटना गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर आयोजित किया जायेगा। वेटरन्स इंडिया के संरक्षक संजीव  श्रीवास्तव और प्रदेश अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि भारत के आधुनिक इतिहास में कारगिल जीत सुनहरा अध्याय है और इस जीत के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हम अपने शहीदों को गर्व के साथ याद करने के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि इस पराक्रम दिवस के आयोजन का कार्यभार वेटरन्स इंडिया के महासचिव कमांडो राकेश रंजन को दिया गया है। वहीं राकेश रंजन ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि पराक्रम दिवस के अवसर पर कारगिल चौक के अमर ज्योति के पास शहीदों को रिट प्रदान किया जाएगा। जिसके बाद राष्ट्र ध्वज के लिए देश भक्ति गीतों के साथ राजधनी में पराक्रम फेरी का आयोजन किया जायेगा। इस पराक्रम फेरी में पूर्व सैनिकों विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। इसके साथ ही करीब 5 हजार आम और खास लोगों को शामिल होंगे। जिसमें स्कूली छात्रों को भी शामिल किया जायेगा। विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थायों को इस अवसर पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।