Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : आधार सीडिंग में बैंक मांगती है अवैध राशि, ग्रामीणों के शिकायत पर एक्शन में आये बीडीओ


गिद्धौर न्यूज़ डेस्क | धनंजय/अभिषेक】:-

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग करने के एवज में अवैध राशि की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त मामले को लेकर गिद्धौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय ने गिद्धौर के सभी शाखा प्रबंधकों को पत्रांक 578-07/06/2019 के माध्यम से स्पष्टीकरण की मांग की।


जारी किए गए उक्त पत्रांक के माध्यम से बीडीओ श्री पाण्डेय ने कहा क़ि इस योजना के लाभुकों का बैंक खाता से आधार को सीडिंग किये जाने का प्रावधान वर्णित है। गिद्धौर प्रखण्ड अंतर्गत लाभुकों से आधार सीडिंग के लिए प्रति लाभुक 120 रुपये लिए जा रहे हैं जो नियम के अनुकूल नही है।
इसके लिए बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय ने पत्र के माध्यम से सम्बंधित बैंक के प्रबंधक से इस संदर्भ में साक्ष्य व स्पष्टीकरण देने की बात कही है। जिसके प्रतिउत्तर में विभिन्न बैंकों ने अपना मत बीडीओ को सौंपा।
वहीं, जनता के शिकायत पर जनहित में बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय द्वारा किये गए त्वरित कार्रवाई से लाभुको के चेहरे पर संतोष का भाव दिख रहा है।