Breaking News

6/recent/ticker-posts

चार लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन का होगा फैसला, सुप्रीम कोर्ट पर टिकी है निगाहें


अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-

बिहार राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों की वर्षों से  लंबित सुप्रीम कोर्ट में चल रहे समान काम के समान वेतन का फैसला आने वाला है।जिसपर राज्य के चार लाख नियोजित शिक्षकों की पूरी उम्मीद व निगाहें टिकी है। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव जवाहर प्रसाद यादव ने बताया कि हम लोग वर्षों से अपनी हक व अधिकार की मांग जारी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर पुरी आस्था व उम्मीद है कि समान काम के समान वेतन जरूर मिलेंगे, और आशा जताया है कि कल आने वाली नियोजित शिक्षकों के पक्ष में ही होगी। 

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी 2018 से 3 अक्टूबर 18 तक में 24 दिन देश के विद्वान अधिवक्ता विजय हसरिया,अभिषेक सिंह, नीरज शेखर, मूरारी प्रताप सहित देश के आधा दर्जन अधिवक्ताओं ने शिक्षकों के पक्ष को रखा था। कई शिक्षकों ने बताया  कि कल आने वाली वर्षों से लंबित आशा की किरणें निकलेगी ,और नियोजित शिक्षको के हक में होगी।
मौके पर शिक्षक उदय कुमार, भुवनेश्वर प्रसाद, सतीशचंद्र यादव, विश्वनाथ ठाकुर, संजय कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।