Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : कई गांवों में है पानी की किल्लत, विभाग का टैंकर बुझा रहा प्यास


अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】:-

आजकल अलीगंज का पूरा इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है। क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे खिसक रहा है। अधिकांश चापाकल से पानी निकलना भी बंद हो गया है। परिणामतः लोगों का जीना बेहाल हो गया है और पानी के लिए प्रखंड से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। 


जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देश पर प्रखंड में पीएचईडी विभाग के द्वारा खराब पड़े चापाकल की बनाने पहल तेजी से शुरू हो गईं है। कुछ जगहों पर टैंकर से भी पानी पहुंचाई जा रही है। अलीगंज मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. शमसीर मलिक व पीएचईडी के कनीय अभियंता रोहित कुमार के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापाकल की सुचिबद कर बनाने कार्य तेजी से किया जा रहा है। बीडीओ मलिक ने बताया कि भुवनेश्वर स्तर खीसकने से पानी दिक्कत हो रही है। सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास कर खराब चापाकल की मरम्मत कराई जा रही है। जेई रोहित कुमार ने बताया कि प्रखंड में अभी तत्काल दो टैंकर से कैथा के तेलार व इस्लामनगर ,कैयार में पानी की व्यवस्था कर टैंकर एवं स्थानीय बोरिंग समरसेबुल से पानी लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही खराब चापाकल को ठीक करने के लिए मिस्री भेजी जा रही है। पानी की जहां ज्यादा दिक्कत है वहां टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।