Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उड़ीसा में आए तूफान का असर, बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

गिद्धौर [सुशांत सिन्हा] :
उड़ीसा में आए चक्रवाती तूफान का असर उत्तरी भारत के अन्य क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। उड़ीसा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों तक सभी विद्यालयों में छुट्टियां घोषित की गई है।
उड़ीसा के तटीय क्षेत्र से उठे चक्रवाती तूफान फोनी/फेनी का प्रभाव शुक्रवार को गिद्धौर में भी देखने को मिला। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और दिनभर तेज हवाएं चलीं।

सूर्य देव बादलों की ओट में छुपे रहे। प्रतिदिन की भीषण गर्मी, लू और तन जलाने वाली हवाओं से गिद्धौरवासियों को आराम मिला जब दोपहर बाद हल्की बूंदाबूंदी वाली बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया।

लगभग महीने भर से गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने बारिश के बाद राहत की सांस ली और झमाझम बारिश का मजा लिया।