Breaking News

6/recent/ticker-posts

भूकंप के झटके से हिला गिद्धौर, 4.5 थी तीव्रता

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

आपको पता चला या नहीं,  लेकिन जमुई सहित गिद्धौर में भी रविवार की सुबह तकरीबन 10:55 बजे गिद्धौर की धरती भूकंप के झटके से हिली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जाती है। हालांकि यह एक मध्यम तीव्रता वाला भूकंप था, जिसके कारण इसका खासा असर नहीं पड़ा। रिक्टर पैमाने पर 6.0 या इससे अधिक तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक होता है, जिससे जानमाल की क्षति हो सकती है।

बता दें कि, रविवार की सुबह झारखंड और बिहार के कई जिलों में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में था।

■ [भूकंप के झटके क्यों महसूस होते हैं ]

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें,  धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।

■ [दो-ढाई सेकंड तक हिला गिद्धौर]

यहां अपने पाठकों को यह भी बता दें कि दो से ढाई सेकंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके से गिद्धौर भर में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।  हालांकि गिद्धौर में आये इस प्राकृतिक आपदा की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है।