Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : पेयजल समस्या से जूझ रहा है वार्ड नं.14, बेखबर हैं जन-प्रतिनिधि

[सेवा (गिद्धौर) | शुभम कुमार] :-

तापमान में बढ़त, और भीषण गर्मी से गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के 14 नंबर वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा है।  पूरे जिले में पानी की समस्या लगातार बने रहना बिहार सरकार के नल जल योजना पर सवाल खड़े कर रही है।
सेवा पंचायत के 14 नं. वार्ड पर  महादलित टोले में जटिल समस्या के रूप में उभर रही है। 


आलम यह है कि यहां पर स्थापित किये गए सरकारी चापाकल पानी उगलने में असमर्थ सिद्ध हो रहे हैं। जिससे पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। जिसको देखकर सरकारी योजनाओं को लोग कोसते नजर आए जाते हैं।
जानकरी देते हुए ग्रामीणों ने कहा, इस वार्ड में बोरिंग भी फेल हो गया है। स्थानीय जन-प्रतिनिधि किसी भी समस्या के समाधान के लिए जवाबदेह नहीं दिख रहे हैं।
ग्रामीण विमला देवी, कैलाश महादेवी, शारदा देवी, ममता देवी, रीना देवी सहित कई महिलाओं ने कहा कि यदि हमारे पेयजल की समस्या को अविलंब दूर नही किया गया तो हमलोग सड़क जाम करने पर विवश हो जाएंगे।
इनपुट - सदानन्द कुमार पंडित