Breaking News

6/recent/ticker-posts

पढ़िए, गिद्धौर प्रखंड के इन दो विद्यालयों को हाई स्कूल में किया गया है अपग्रेड

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

सरकार राज्य में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने का काम कर रही है, ताकि शहरी क्षेत्रों के स्कूलों की तरह ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान हो। इसी को ले सरकार मध्य विद्यालयों को अपग्रेड भी कर रही है। 


अब गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत आने वाले कुंधुर उमवि एवं मध्य विद्यालय गंगरा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को नवमीं कक्षा में नामांकन के लिए अपने गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कारण यह कि, शिक्षा विभाग ने जमुई जिले के 24 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया है,जिसमे गिद्धौऱ प्रखंड के उक्त दो विद्यालयों का नाम भी शामिल है।
विभाग ने इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है। विद्यालय में मौजूद स्नातक शिक्षक 9वीं कक्षा का सिलेबस डील करेंगे। मध्य विद्यालय से हाई स्कूल में अपग्रेड होने वाले स्कूलों में संसाधन जुटाने की तैयारी में विभाग जुटा है।