Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : किसानों पर बरप रहा है मौसम का कहर, गेहूँ की फसल प्रभावित

गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा】:-
गिद्धौऱ प्रखंड भर में इन दिनों गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं कढ़ाई का कार्य काफी हद तक बचा हुआ है।
गेहूं की कटाई व कढ़ाई के कार्य में खराब मौसम पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से बाधा पहुंचा रहा है। कभी वर्षा आ रही है तो कभी आंधी, जिससे प्रखंड अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों के किसान वर्ग काफी हद तक परेशान हो चुके हैं और इन किसानों के चेहरों से चिंता की लकीरें साफ होती दिखाई नहीं दे रही हैं। 

गिद्धौऱ प्रखंड क्षेत्र के कुछ इलाकों में भंडारण के दौरान कई किसान अपने गेहूं की फसल को वर्षा से बचाने के प्रयास कर रहे हैं। बीच बीच मे तेज धूप, बेरुख हवाएं, और आसमान में गरजते मेघों ने गेहूं की कढ़ाई का कार्य पूरी तरह से बाधित कर दिया है जिससे कटाई के कार्य में भी बाधा आ रही है। इधर, मौसम भी इन मजबूर किसानों पर अपना कहर बरपा रहा है।
वहीं, प्रखंड के अजीत कुमार ठाकुर, बिनोद यादव, सुखों रावत, नुनुमणि झा, पिंकू साव, अशोक मिश्र, लक्ष्मण यादव आदि स्थानीय किसान चिंता जाहिर करते हुए बताते हैं कि इस बार गेहूं की फसल उपेक्षित होने से उनके हाथ सिर्फ मायूसी लगी है।