Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ, घाट पर दिखा आस्था का संगम

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ लोग चुनावी रंग में रंगे हुए हैं वहीं इसी बीच आस्था के महापर्व पर भी चुनाव का असर देखने को मिल रहा है।
चैती छठ को लेकर गुरुवार को  गिद्धौऱ के दो घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ अर्पित किया गया।


 बताते चलें कि 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर बीते मंगलवार को नहाय-खाय के किया था तथा बुधवार की शाम को खरना के बाद निर्जला उपवास शुरू हो गया। 


वहीं गिद्धौऱ के नदी में पानी नहीं रहने के कारण स्थानीय प्रतिनिधियों के सौजन्य से अर्घ के पहले नदी में खुदाई कराकर पानी की व्यवस्था कराई गई, जिसके बाद संध्या बेला में गिद्धौऱ  कलाली घाट, तथा दुर्गा मंदिर घाट पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया। इधर, छठ त्योहार को लेकर गिद्धौर बाजार छठ सामग्रियों से पटा नजर आया। बाजारों में छठ व्रत को लेकर भीड़ भी देखी गयी।
शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य देने के साथ ही महापर्व का पारन होगा।