Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : पॉकेट मनी संग्रहित कर MSF को दी गई सहयोग राशि


सिमुलतला | न्यूज़ डेस्क】:-

कहते हैं जब सकारात्मक सोच और समर्पण की भावना एक साथ हो तो कई के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है।
उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए सिमुलतला स्थित सिंधु स्टेट में केवाईपी के दर्जन भर लर्नर्स ने अपने एक दिन की पॉकेट मनी एकत्रित कर राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा,स्वास्थ्य, व सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन को सहयोग राशि के रूप पर सुपुर्द किया। 


इस बाबत फाउंडेशन के सिमुलतला कोर्डिनेटर चुनचुन यादव ने बताया कि सिंधु स्टेट में केवाईपी कोर्स का ट्रेनिंग ले रहे लर्नर का यह पहल स्वागत योग्य है। उन्होंने बताया कि वरुण कुमार ठाकुर, बांकेलाल बिहारी, विक्रम कुमार, मनीषा कुमारी, देवराज कुमार, सोनी कुमारी, गौतम कुमार,कुसुमलता कुमारी, आदि  लर्नर ने अपने एक दिन के पॉकेट मनी को संग्रहित कर फाउंडेशन को दिया है, जो काफी प्रशंसनीय है। इनके द्वारा संग्रहित सहयोग राशि को फाउंडेशन द्वारा सामाजिक गतिविधियों में उपयोग किया जाएगा।