Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : लोस चुनाव की तैयारी पूरी, केकेएम कॉलेज को बनाया गया वज्रगृह

जमुई/न्यूज़ डेस्क | इनपुट सहयोगी】:-

मंगलवार को जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र तथा सामाग्रियों का वितरण किया गया। मतगणना के लिए जमुई स्थित के.के.एम.कॉलेज को  वज्रगृह बनाया है।

जमुई लोकसभा क्षेत्र में 11 अप्रैल  को चुनाव होना है।  जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के सभी चार जमुई, सिकंदरा, झाझा व चकाई विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर मतदान कर्मियों के बीच वोटर लिस्ट, अमिट स्याही, स्ट्रेचरी व नन स्ट्रेचरी पैकेट तथा मॉक पोल बक्सा का वितरण किया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 1263 मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर 5200 कर्मियों को लगाया गया है। जिन्हें निर्वाचन संबंधी सामाग्री उपलब्ध करा दी गई है।