Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : माँ त्रिपुरसुंदरी मंदिर में आयोजित सीताराम धुन संपन्न

गिद्धौर [सुशांत सिन्हा] :

गिद्धौर स्थित ऐतिहासिक माँ त्रिपुरसुंदरी मंदिर परिसर में आयोजित अखंड त्रिरात्री सीताराम धुन महायज्ञ का विधिवत समापन गुरुवार को हो गया.

सोमवार को इसकी शुरुआत हुई. जिसके बाद अनवरत तीन रातों तक स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया.
विद्वन आचार्य रामाश्रय पांडेय के दिशा-निर्देश में उपाचार्य दुलार पांडेय, विक्रम पांडेय, राधेश्याम पांडेय एवं रामानंद पांडेय ने पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया.
इसके पूर्व सोमवार को कुंवारी कन्याओं ने उलाई नदी के तट से कलशों में जल भरकर नगर भ्रमण किया.

इसी दिन नियमपूर्वक ध्वजारोहण एवं कलश स्थापन किया गया.
इस मौके पर माँ त्रिपुरसुंदरी मंदिर परिसर को कृत्रिम रौशनी से सजाया गया था.
उक्त त्रिरात्री सीताराम धुन महायज्ञ के सफल आयोजन में आयोजन समिति के संजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, अशोक कुमार, मुकुन रावत, मनीष रावत, चंदन, अरूण सहित गिद्धौर एवं निकटतम गांववासियों ने अपना योगदान दिया.