Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के 56 बूथों पर बजा लोकतंत्र का डंका, जमकर पड़े वोट

News Desk | अभिषेक कुमार झा】:-

लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव गिद्धौर में गुरुवार को शांतिपूर्वक  सम्पन्न हो गया। सुबह से ही गिद्धौर के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।


प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक मतदान सम्पन्न होने तक लगभग 61 फीसदी लोगों के अपने मताधिकार का उपयोग किये जाने की खबर है।


 इस प्रकार गिद्धौऱ के कुल 61 प्रतिशत मतदाताओं ने 9 प्रत्याशियों का चुनावी भविष्य वोटिंग मशीनों में बंद कर दिया।
लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जफर मल्लिक ने आदर्श मतदान केंद्र पर चल रहे मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

चुनाव को विधिवत सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र के चार क्लस्टर में मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम को प्रत्येक दो घंटे पर चुनाव से जुड़े मतदान के प्रतिशत व क्षेत्र की हर गतिविधि की जानकारी दी जा रही थी।


गिद्धौर मे मतदान की रफ्तार सुबह धीमी रही लेकिन दिन ढलने के साथ-साथ मतदाता घरों से बाहर निकले और मतदान में हिस्सा लिया। गिद्धौऱ के कन्या मध्य विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, पंचायत भवन आदि बूथों पर युवा पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की संख्या भी संतुष्टिजनक देखी गयी।


   निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय बताते हैं कि कहीं भी चुनाव प्रक्रिया देरी नहीं हुई और न ही कोई गड़बड़ी हुई। वहीं प्रखंड क्षेत्र के 56 बूथों पर काफी संख्या में शांति-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित क्षेत्र के बूथों पर डिस्ट्रिक्ट आ‌र्म्ड बल मुस्तैद नजर आये।