Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर में एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने किया रोड शो, जनता से मांगा आशीर्वाद


गिद्धौर/सेंट्रल डेस्क [सुशांत सिन्हा] :

जमुई लोकसभा (सुरक्षित) सीट के लिए पहले चरण में मतदान होना है. इसके लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार थम जायेगा और फिर मतदान के बाद तय होगी प्रत्याशी की जीत-हार.

जमुई से एनडीए समर्थित प्रत्याशी चिराग पासवान ने सोमवार को जमुई के गिद्धौर में रोड शो कर मतदाताओं से अपने लिए वोट माँगा.
इस मौके पर गिद्धौर प्रखंड के एनडीए के घटक दल जदयू, भाजपा एवं लोजपा के कार्यकर्ता उत्साहित नजर आये.

सभी ने रोड शो में शामिल होकर चिराग पासवान के लिए वोट माँगा.
रोड शो की शुरुआत गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के पास से हुई. जहाँ से हजारों लोग इसमें शामिल होते गए. स्थानीय लोग एवं एनडीए समर्थकों ने पुष्प माला पहना कर उनका स्वागत किया.

बता दें कि चिराग वर्तमान में जमुई से सांसद यानि निवर्तमान सांसद हैं, उन्होंने क्षेत्र में विकास के कई कार्य किये हैं.

चिराग पासवान राजनीति में आने से पूर्व फिल्म कलाकार भी रह चुके हैं. गिद्धौर में भी उनके चाहने वालों की बड़ी तादाद है.

चिराग को आज अपने बीच रोड शो करते देखने के लिए गिद्धौर की मुख्य सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.

गिद्धौर वासी बुजुर्ग, युवा और बच्चों ने उनके प्रति अपनी समर्थन जताई. महिलाएं एवं लड़कियां सडकों के किनारे एवं घरों की छतों पर से चिराग की एक झलक पाने को उत्साहित दिखीं.

रोड शो के दौरान ही चिराग गिद्धौर के ऐतिहासिक बाबा बुढानाथ मंदिर भी पहुंचे. यहाँ उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान से अपनी जीत की कामना की.

जदयू बिहार में एनडीए घटक दल का बड़ा हिस्सा है. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत गिद्धौर के रहने वाले हैं. ऐसे में श्री रावत का रोड शो में शामिल होना लाजमी था.

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पैदल एवं मोटरसाइकिलों पर जदयू का झंडा लहराते शामिल थे. इनकी अगुवाई युवा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव रावत कर रहे थे.

पूरा गिद्धौर बाजार नरेंद्र मोदी जिंदाबाद... चिराग पासवान जिंदाबाद... दामोदर रावत जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान हो उठा.
रोड शो में भाजपा के गिद्धौर मंडलाध्यक्ष कल्याण सिंह, भाजपा नेता कुणाल सिंह, जदयू के सुधांशु कुमार, सत्यम मोंटी, जोंटी, अजित कुमार, लोजपा के काजू सिंह सहित हजारों की संख्या में एनडीए नेता-कार्यकर्ता व चिराग पासवान के समर्थक मौजूद थे.

रोड शो गिद्धौर प्रखंड के एनडीए कार्यालय आकर समाप्त हुआ.