Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : अधिकांश दिन आपूर्ति कार्यालय में लटकता है ताला, परेशानी में हैं ग्रामीण

[अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह]:
अलीगंज प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित आपूर्ति कार्यालय आए दिनों अधिकांशतः बंद ही रहता है। लोगों की मानें तो कार्यालय के मुख्य गेट में हमेशा ताला लटकता रहता है। जिससे ग्रामीणों को हर महीने राशन-किरासन व राशन कार्ड संबंधित पूछताछ व जन विक्रेताओं संबंधित शिकायत करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण महेश कुमार, प्रजापति सिंह, मुकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में आपूर्ति व्यवस्था पुरी तरह चरमरा गई है। यहां शिकायत के बाद अधिकारियों के द्वारा संबंधित डीलर से लेनदेन कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। शिकायत के बाद भी आपूर्ति अधिकारी के द्वारा कोई दुरुस्त कारवाई नही की जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि जब भी शिकायत लेकर कार्यालय अाते हैं तो अक्सर ताला लटका मिलता है। लोग शिकायत लेकर प्रतिदिन कार्यालय आते हैं लेकिन आपूर्ति अधिकारी का दर्शन नहीं होने के कारण शिकायत व अन्य मामलों का निष्पादन सुचारु रूप से नही हो पा रहा है। वहीं प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार नी बताया कि वे दो-तीन प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार में  है, इस कारण रोज आना संभव नही हो पाता है।