Breaking News

6/recent/ticker-posts

तेजस्वी यादव का BJP को नसीहत, बोले- नीतीश चचा वोट लेकर मार सकते हैं पलटी


चकाई | श्याम सिंह तोमर】:-

रालोसपा नेता भूदेव चौधरी के जमुई सुरक्षित सीट से चकाई वायरलेश मैदान में रविवार को प्रतिपक्ष नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

 तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के विशेष पैकेज के अपने घोषणा को लागू नहीं किया है। 'पलटू चाचा' नीतीश कुमार भी विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भूल गये। तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। एक बार फिर से वर्ण व्यवस्था लागू करना चाहती है। इसमें पिछड़े एवं दलितों के लिए दोयम दर्जा देने की साजिश की जा रही है। मोदी सरकार ने रोजगार और अच्छे दिन का वादा पूरा नहीं कर पाई और चुनाव में पुराने वादों, कामों पर बात करने के बजाय इधर-उधर की बात करने में लगी है। सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ है और आगे भी रहेगा पर सेना के कामकाज का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में भाजपा के लोगों को आगाह किया कि नीतीश चाचा आपका वोट लेकर फिर से पलटी मार सकते हैं। इसलिए इस बार सचेत होकर वोट कीजिये और भूदेव चौधरी को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करिये। वहीं मंच से संबोधित करते हुए भुदेेेव चौधरी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की है। इस सभा को राजद के स्थानीय राजद विधायक सावित्री देवी, सिकंदरा कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी, विजय शंकर यादव, रामेश्वर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज उपाध्याय आदि ने भी सभा को संबोधित करते हुए भूदेव चौधरी को वोट देने की अपील की। सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर राय ने की जबकि मंच संचालन राजद नेता शिवनारायण यादव ने किया।