Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : मुख्य सड़क किनारे सब्जी की दुकान, प्रशासनिक लापरवाही से लगती है जाम

【अलीगंज | चंद्रशेखर सिंह】 :
अलीगंज -सिकंदरा मुख्य मार्ग एन एच 333 सड़क पर सुबह और शाम प्रतिदिन सब्जी की दुकान सजती है।और सब्जी विक्रेता के द्वारा अवैध कब्जा से आये रोज सड़क जाम की समस्या से राहगीरो व उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है।सड़क जाम से बड़े व छोटे वाहनों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़  रहा है। सड़क किनारे सब्जी व फल दुकानदार अपनी दुकान को फुटपाथ व सड़क तक अतिक्रमण कर दुकान पसार रखा है। कोई गिटटी ,बालु रखकर फुटपाथ को अतिक्रमण किए हुए  है।साथ ही बस स्टैंड भी नही है। जिससे यात्री वाहन व ऑटो भी सड़क पर लगती है। मुख्य मार्ग होने के कारण वाहनों की आवाजाही काफी रहती है। जिससे सुबह और शाम सड़क जाम की समस्या से लोगों को जुझना पड़ता है।लोगों ने बताया कि सुबह बच्चों की स्कूल गाड़ी भी प्रतिदिन सड़क जाम में घंटों रेंगती रहती है। 

लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पीएचईडी विभाग की जमीन की भी अतिक्रमण कर फुटपाथी दुकान से पीछे जमीन वाले अपने सामने दुकान लगाने वाले दुकानदार से सरकारी जमीन की किराया की वसुली किया जाता है। सब्जी व फल बिक्रेता ने नाम नही छापने की बात पर बताया कि सरकारी जमीन की किराया पीछे दुकानदार व मकान वाले को देना पड़ता है,तभी दुकान लगाने दिया जाता है। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा ने बताया कि सड़क पर नियमित रूप से अतिक्रमण हो रहा है और प्रशासन उदासीन है। लोगों व स्कूली बच्चों व ऐमबुलेंस को भी  सड़क जाम में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है, और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
अंचलाधिकारी विनोद चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराने की नोटिस भेजी गई है। जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।