Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट में सेवेन स्टार क्लब ने मारी बाज़ी, रोमांचक रहा मैच


[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :-

गिद्धौर स्थित महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर के प्रांगण मेंमंगलवार की देर संध्या रणजीत कुमार सिंह मेमोरियल नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया|
      सर्वप्रथम, प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, व वरिष्ठ पत्रकार अभय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से समाजसेवी दिवंगत रणजीत कुमार सिंह की तस्वीर पर  पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी|

 वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 



मौके पहले बल्लेबाजी करते हुए सेवन स्टार क्लब गिद्धौर की टीम ने 8 ओवर में 99 रन बनाए| जिसके जवाब में मैदान पर उत्तरी स्पोर्ट्स क्लब टीम 79 रन पर ही ढेर हो गयी|  रोमांच से भरा यह टूर्नामेंट देर रात तक जारी रहा| अंततः सेवन स्टार क्लब ने कप पर अपनी विजय प् ली| मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रबुद्ध समाजसेवी अभय कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में जितना आवश्यक शिक्षा है, उतना ही आवश्यक खेल भी है| खेल के माध्यम से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव है| उन्होंने कहा जिस प्रकार शिक्षा प्राप्त कर युवा जीवन की उचाईयों को छू सकते है, उसी प्रकार खेल के लिए प्रतिबद्ध खिलाड़ी- राज्य, देश, एवं समाज तथा अन्तराष्ट्रीय क्षितिज पर ख्याति प्राप्त कर सकते हैं|

वहीँ मौके पर मौजूद समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि जीवन के विकास में शिक्षा के साथ खेल भी अतिआवश्यक है| गिद्धौर जैसे क्षेत्र में इस तरह का टूर्नामेंट होना युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम है|
आर.आर.सी. क्लब गिद्धौर द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय टूर्नामेंट के अंत में समारोह को प्रखंड प्रमुख शंभू केशरी, शिक्षाविद दया नाथ झा, कृष्ण कान्त झा, आदि प्रबुद्धजनों ने भी संबोधित किया|


मौके पर अंगद कुमार, सौरभ कुमार सिंह, विनोद यादव, अजीत कुमार ठाकुर, प्रशांत कुमार सिंह, अंकित मिश्र गोल्डी, निहाल सिंह, किशोर कुमार दास, मो. शाहिल, सुरेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों खेल प्रेमियों ने इस रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद उठाया|