Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 2019 लोस चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य बदलेंगे 17585 नए वोटर्स



जमुई (अर्जुन अरनव) :-

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार जिले के  17585  नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इन लोगों का  नाम पहली बार मतदाता सूची में दर्ज किया गया है। जिससे  जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़ कर 11 लाख 60 हजार 969 हो गई। बीते 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जारी मतदाता सूची में 6 लाख 13 हजार 130 पुरुष, 5 लाख 47 हजार 814 महिलाएं एवं 25 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। यहां का लिंगानुपात एक हजार पुरुष के विरुद्ध 894 महिला मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है।



जमुई जिले के चार निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा एवं चकाई में से सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या झाझा निर्वाचन क्षेत्र से है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 448 है।  इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 164372, महिला मतदाताओं की संख्या 147072 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 4 है।
आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, 17585 मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। पहली बार बने मतदाताओं में 9235 पुरुष, 8346 महिला एवं 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव को  लेकर 22 कोषांगो का गठन किया गया है। ताकि मतदान का कार्य तय समय पर सम्पन्न हो सके। साथ ही मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर सभी मतदान केद्रों पर ईवीएम के साथ-साथ वीवीपैट लगाने का भी निर्देश दिया है।
इधर निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी में जुट गए हैं ।