Breaking News

6/recent/ticker-posts

"दिनकर फिल्मसिटी" के संस्थापक अमित कश्यप को दिल्ली में मिला "फ़िल्म रत्न सम्मान"




मनोरंजन/दिल्ली/पटना (अनूप नारायण) : बिहार की प्रतिभाएँ नित नई ऊंचाई को छू रही है।विभिन्न जिलों के उत्साही युवा आये दिन अपने कृतित्व के बल पर सुर्खियों में रहा करते हैं।इसी कड़ी में शनिवार की संध्या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली स्थित "कंस्टीच्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया" के सभागार में "चर्चित बिहार" परिवार ने विभिन्न विधाओं के दर्जनभर वैसे युवाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया।हिंदी,भोजपुरी व मैथिली सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के साथ ही बिहार के बेगूसराय में पहली "दिनकर फिल्मसिटी" स्थापित करने के लिए "बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन" के संस्थापक अध्यक्ष सह मशहूर फ़िल्म अभिनेता अमित कश्यप को भी भारत सरकार की केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एवम भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार सह सांसद मनोज तिवारी के हाथों "बिहार फ़िल्म रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया।अयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिजीत सिंह एवम संचालन प्रभाकर कुमार राय ने किया।मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बरौली, विधान पार्षद संजय मयूख, दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज,"लव यू दुल्हिन" मैथिली फ़िल्म के निर्माता बिष्णु पाठक,सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक मनोज श्रीपति, निगम पार्षद मनीष चौधरी, ज्ञानेश भारद्वाज, सिंटू झा,प्रो.डॉ. हृदय कुमार, अधिवक्ता बसंत कुमार सिंह, रजनीश भास्कर आदि थे।अमित कश्यप के सम्मान पाने पर सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े बिहार के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई।दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ ने इसे कला जगत का सम्मान बताया। बताते चलें कि बेगूसराय के मंसुरचक से जुड़े अभिनेता अमित कश्यप ने चौहर(हिंदी),जट जटिन(हिंदी), गुलमोहर(हिंदी), सईयां ई रिक्शावाला (भोजपुरी), टूटे न सनेहिया के डोर(भोजपुरी), तीज(भोजपुरी), लव यू दुल्हिन(मैथिली) सहित हिंदी,भोजपुरी व मैथिली भाषा मे लगभग दर्जनभर फीचर फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके अभिनेता अमित कश्यप बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री के विकास को संकल्पित हैं।