Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : इंटर के छात्र-छात्राओं को सम्मानपूर्वक दी गईं विदाई

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]:
प्रखंड के आनंद विद्या निकेतन में इंटर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सत्र 2018-19 की समाप्ति के उपरांत विद्यालय परिसर में शनिवार को विद्यालय निदेशक प्रो आनंदलाल पाठक की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 
उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों पढ़ाई करना आसान है, लेकिन उसे अपने जीवन में उतारकर कुछ कर दिखाने की प्रबल इच्छा होनी चाहिए और पढ़ते तो सभी छात्र हैं, लेकिन जब अपने ज्ञान को जीवन में उतारकर दिखाते हैं तो समाज व परिवार का नाम रौशन होता है। उन्होंने इंटर की छात्रो को शांति व कदाचार मुक्त परीक्षा देकर आगे बढ़ने की संकल्प दिलाया। शिक्षक पंकज कुमार ने बच्चों की इंटर की परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारियाँ दी और बच्चों से इंटर की परीक्षा में राज्य टाॅपर बनकर नाम रोशन करने की कामना की। मौके पर विद्यालय प्रधान पूजा कुमारी, शिक्षक रंजीत कुमार, पंकज कुमार, चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर, अर्पिता कुमारी, कोमल कुमारी सहित बड़ी संख्या में इंटर की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। समारोह के अंत में बच्चों को मिठाई खिलाकर विद्यालय से विदाई दी गईं।