Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

[सेवा | शुभम् कुमार] :-
पाकिस्तान मुर्दाबाद....,पाकिस्तान हाय-हाय..., पाकिस्तान होश में आओ... हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद... वीर शहीद, अमर रहे... इंडियन आर्मी ज़िन्दाबाद.. ऐसी सी प्रतिध्वनियों और हुंकार से शुक्रवार की संध्या पूरा सेवा गुँज उठा.
गुरूवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के 40 वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु शुक्रवार की संध्या त्रिमूर्ति क्लब सेवा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया.

शहीद जवानों की याद में निकला कैंडल मार्च निचली सेवा शिव मंदिर से आरंभ होकर सेवा मुसहरी, गोबरदाहा, उपरी सेवा होते हुए पुनः शिव मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ और शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

इस कैंडल मार्च में करीब 2000 की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान लोगों का आक्रोश जमकर फूटा और कई पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और भारत सरकार से अपील की कि इस 40 जवानों की शहादत का बदला जल्द से जल्द लिया जाए.
इस दौरान कैंडल मार्च आरंभ होने के पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित दी. इस अवसर पर समाजसेवी रामचन्द्र पासवान ने कहा कि इस बार भारतीय सेना को सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देना चाहिए.

श्री पासवान ने शहीद जवानों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा की इस दुख की घड़ी में पूरा देश उसके साथ है.

वहीं समाजसेवी अनिता मंडल ने ऐसे क्रुरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे वक्त में बिना कोई राजनीति किए सभी दलों और पूरे देश को एकसाथ होना चाहिए. 
इस दौरान सेवा की सभी दुकानें बन्द रही और शहीदों के प्रति शोक व्यक्त किया. इस कैंडल मार्च में पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित, तुलसी यादव, नवलकिशोर साव, ललन साव, व्यास यादव, रघुवीर साव, रंजित साव, विष्णुदेव साव, नन्दु साव, सुकदेव साव, सुभाष यादव, विकास यादव, संदीप, रंजन, चन्दन, शुभम्, मुकेश, राजा सहित दर्जनों त्रिमूर्ति क्लब के सदस्य और हजारों ग्रामीण शामिल थे.