Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : पोशाक व छात्रवृत्ति राशि को लेकर ग्रामीणों का हंगामा,विद्यालय में जड़ा ताला

 
सोनो (सहयोगी संवाददाता)
Edited by-Abhishek Kumar Jha. :-
शनिवार को  प्रखंड अंतर्गत नवीन प्राथमिक मकतब विद्यालय खपरिया में ग्रामीणों ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि को लेकर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि छात्र व छात्राओं  की पोशाक व छात्रवृत्ति राशि बिहार सरकार द्वारा दी जाती है परंतु विद्यालय के प्राधानाध्यापक के असहयोग के कारण ही पिछले तीन वर्षों से पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल पा रही है। जबकि दूसरे जगह सभी विद्यालयों मे प्रति वर्ष पोशाक व छात्रवृत्ति राशि मिल रही है। 

इस मामले की लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ कर  प्राधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की।
मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि
इस बारे में बात करने के बाद प्राधानाध्यापक द्वारा अव्यवहारिक शब्दों का प्रयोग किया जाता है।  
वहीं प्राधान अध्यापक शमशेर आलम ने बताया है कि लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। बिहार सरकार की आज इतनी दुरुस्त व्यवस्था है कि चाहे कोई भी राशि हो छात्र छात्राओं की राशि उनके सीधे खाते में जाती है।