Breaking News

6/recent/ticker-posts

मापी पुस्तिका के आधार पर करें पैसे की निकासी, अन्यथा होगी कारवाई : B.D.O.


गिद्धौर (डब्लू पंडित)

Edited by:- Abhishek Kumar Jha.
: प्रखंड के सभागार भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रखंड भर के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव,एवं पंचायत सचिवों की एक प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय ने कहा कि आप सभी नल जल कार्य गुणावत्तापूर्ण ढंग से करें। कहा कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा किये गए राशि निकासी का पी.आर.डी. निश्चय सॉफ्ट में एंट्री कराना अनिवार्य है। जबकि यह दुःखद है कि एंट्री काफी धीमी गति से चल रही है।

बीडीओ ने कहा कि राशि की निकासी कोटेशन के आधार पर कार्य की प्रगति को देखते हुए मापी पुस्तिका के आधार पर RTGS के माध्यम से ही करें, अगर नियम के विरुद्ध निकासी करते हैं तो वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है। उन्होंने पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि अतिशीघ्र प्लान प्लस को एंट्री कराएं साथ ही साथ वार्ड क्रियांवयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव अविलम्ब प्रपत्र 'घ' जमा करें ।
इस अवसर पर पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता, मनोज कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।