Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 7 सूत्री मांगों को लेकर जारी है एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल, सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-
बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एम्बुलेंसकर्मियों की हड़ताल जारी है।
इस बीच एम्बुलेंसकर्मियों ने जमकर प्रशासन विरोधी नारे लगाए।

विदित हो,ऐम्बुलेंस कर्मियों की हड़ताल से मरीजों को विशेष परेशानियाँ झेलनी पड रही है। इस सात दिवसीय धरना में बीरेन्द्र कुमार, हरिओम, शंकर प्रसाद, मो. असलम, नितेश्वर आजाद, सुनिल रविदास, धनराज सिंह सहित दर्जनों ऐम्बुलेंस कर्मियों ने कहा राज्य स्वास्थ्य समिति यदि अपने कार्यशैली में बदलाव नहीं लाती है तो भविष्य में ठोस कदम उठाकर अपने हक की आवाज को बुलंद करेंगे।
एम्बुलेंसकर्मियों द्वारा सिविल सर्जन को सौंपे गए आवेदन के अनुसार,  डा. जैन विडियो ऑन विल्स के तरफ से 8 माह का बकाया राशि एवं ईपीएफ और इएसआई अब तक नहीं मिला है। आवेदन में इन्होंने एक स्वर में कहा कि ईपीएफ और आईएसआई जैसे लाभ से अभी तक वे वंचित हैं। साथ ही आठ घंटे काम लेने पर भी कर्मियों ने अपनी आवाज उठाई। सभी बकाए के भुगतान समेत कई मांगों को आवेदन के माध्यम से सिविल सर्जन को सौंपा गया।