Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मतदाता जागरूकता को ले उ.म.वि.गेनाडीह में VVPAT का हुआ प्रशिक्षण


[gidhaur.com | दयानन्द साव]:-

  आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मतदाताओं में E.V.M. के प्रति जागरूकता को लेकर VVPAT का प्रशिक्षण का आयोजन गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उ.म.वि.गेनाडीह में किया गया। जिसमें झाझा विधानसभा के बूथ संख्या 100 तथा बूथ संख्या 101 के बी.एल.लो. क्रमशः राजीव कुमार वर्णवाल तथा भासो ठाकुर ने अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं को इस प्रशिक्षण में आने के लिए अपने स्तर से प्रचार प्रसार कर प्रशिक्षण में भाग लेने को प्रेरित किया। जिसका असर भी दिखा कि प्रशिक्षण में लोग बड़ी संख्या में भाग लिये।
      VVPAT के बारे में बताते हुए मास्टर ट्रेनर सह पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद मेहता ने कहा कि चुनाव आयोग  निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कमर कस लिया है। इसी क्रम में E.V.M.से इस VVPAT मशीन को जोड़ा गया है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव हो सके। इस अवसर पर बी.एल.ओ. राजीव कुमार वर्णबाल , भासो ठाकुर शिक्षक प्रेमनाथ केशरी, सीतेष कुमार, रेणुका पाण्डेय, ग्रामीण नरेश यादव, अमीन रावत, राहुल कुमार, पवन कुमार, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ