Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : RSS जमुई प्रभाग ने पंचपहाड़ी में किया वनभोज, चरित्र निर्माण पर हुई चर्चा

सोनो/जमुई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जमुई प्रभाग द्वारा सोनो-झाझा मुख्य मार्ग स्थित अमरावती धाम पंचपहाडी की सुंदर वादियों में सोमवार को एक वनभोज आयोजित किया गया। जिसमें जमुई, गिद्धौर, झाझा व सोनो खण्ड के स्वयंसेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर ध्येय पर बढ़ता संघ को प्रतिलक्षित कर चरितार्थ किया।
संघ प्रचारक जमुई ने इस आयोजन में उपस्थित सभी स्वयंसेवको एवं आगन्तुकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ का कार्य चरित्र निर्माण करना है, ध्येयनिष्ठा एवं पवित्रता के साथ ही समाज मे राष्ट्रप्रेम को जागृत करते हुए नेतृत्व क्षमता को उत्पन्न करना है।
सोमवार का यह आयोजन सुबह से शाम तक का रहा जिसमें सम्मिलित सभी स्वयंसेवकों ने वनभोज का जमकर लुत्फ उठाया।
इस मौके पर संघ प्रचारक राणा प्रताप सिंह, प्रचारक वैरागी जी, खण्ड कार्यवाह प्रवीण साह, जितेंद्र राणा, संघ मार्ग प्रमुख अभिषेक पाण्डेय, विद्यार्थी परिषद के सूरज बर्णवाल, स्थानीय सोनो के भाजपा नेता रणजीत सिंह, सुमित प्रकाश सिंह, संतोष भगत, बमबम पाण्डेय, विकास वर्णवाल, पिंटू गुप्ता, विकास राय, विकास सिंह, राजू गुप्ता, लभित राय, मनीष सिंह सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर सरस्वती शिशु मंदिर झाझा के सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पूरे दिन पंचपहाडी के नैसर्गिक वादियों में हंस-खेलकर व कुदरती चीजों से ज्ञान अर्जित कर समय व्यतीत किया। ऐसे आयोजन से समाज मे भी स्वस्थ संदेश का प्रवाह होता है।