Breaking News

6/recent/ticker-posts

चकाई पहुँचे डाॅ. एन. डी. मिश्रा, गरीब असहाय के बीच कंबल वितरित


चकाई(श्याम सिंह तोमर) :-

चकाई प्रखंड के सिरसिया मोहनपुर गांव में रविवार को वर्ल्ड रिस्पोंसिबुल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन द्वारा गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। संगठन के सचिव एवं देवघर के मशहूर नेत्र स्पेस्लिस्ट डॉ. एन. डी. मिश्रा द्वारा जरूरत मंद लोगों के बीच कम्बल  का वितरण किया गया। सिरसिया मोहनपुर,गंगटी, बिशनपुर, बसबुट्टिया आदि  विभिन्न गांवों के 200 गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन के सचिव सह देवघर आँख के मशहूर डॉक्टर डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा ही असली मानवता की सेवा है। इस ठंड के मौसम में गरीबों के बीच कम्बल का वितरण करना सराहनीय कदम है। साथ अन्य लोगों से आग्रह किया कि  गरीब व जरुरतमंदों की मदद करें। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन तभी संभव हो सकेगा जब गांवों के गरीबों के बीच जा जाकर राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्र की दायित्वों  के प्रति जागरूक कार्यक्रम चलाकर समाज को राष्ट्रीय दायित्वों का प्रति एहसास कराकर जब समाज को मुलभुत सुविधा से परिपूर्ण करने के बाद ही यह गरीबों की सेवा होगी। साथ ही संगठन द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य की उन्नति के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, तभी समाज के लोग पथ पर अग्रसर होते रहेंगे। मौके पर धर्मेन्द्र सिंह, डॉ अमर सिन्हा, रजनीकांत, योगेंद्र पासवान, रंजन सिंह, अनन्त सिन्हा, दामोदर यादव, नंदकिशोर यादव, नितीश कुमार, शिवम कुमार, प्रकाश झा , सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ