Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : स्वामी विवेकानंद एकैडमी के बच्चों को लगा खसरा व रूबैला का टीका, मिला प्रतिरक्षण कार्ड


गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :-

गिद्धौर प्रखंड भर में खसरा के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मिजिल्स-रुबेला का टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को गिद्धौर स्थित स्वामी विवेकानंद एकैडमी में स्कूली बच्चों को खसरा व रूबेला का टीका दिया गया। इसके पश्चात स्वास्थ्य कर्मियों ने  टीकाकरण से वंचित लोगों के शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारियां दी गई।


 इस मौके पर टीकाकरण का नेतृत्व कर रही एएनएम कुमारी शिल्पी ने बताया कि खसरा व रूबेला जानलेवा है। इसके दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को लेना अनिवार्य है। टीकाकरण के बाद बच्चों के बीच प्रतिरक्षण कार्ड भी वितरण किया गया।
मौके पर विद्यालय निदेशक किष्टो झा, प्राचार्य श्रीकृष्ण राजहंस, शिक्षक मो. इकबाल, शिक्षिका नेहा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका गीता देवी, एएनएम कुमारी शिल्पी सहित आशा दीदी ने सफलतापूर्वक टीकाकरण में अपना योगदान दिया।