Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला मुख्य परीक्षा की तिथि हुई घोषित, जानिए कब क्या है


जमुई(इनपुट सहयोगी) :-

बिहार बोर्ड द्वारा सिमुलतला की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। चार जनवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए बिहार की राजधानी पटना में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि छात्रों के लिए राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजेंद्र नगर और छात्राओं के लिए पीएन एंगलो संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय नया टोला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में शामिल छात्रों में प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में कुल 600 छात्र तथा 600 छात्राएं सफल हुए थे, जो मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होंगे। मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से छठी कक्षा के छात्र एवं छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं। जिनका प्रथम पाली का आयोजन पूर्वाहन के 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगें जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन के 2:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ