Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला के दिव्यांगजनों को सांसद चिराग ने दिया मोटराइज्ड ट्राई साईकिल

जमुई [इनपुट सहयोग] : पंजीकृत दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत शनिवार को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में मोटोराइज्ड ट्राई साइकिल दी गयी। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद श्री चिराग पासवान एवं जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी जमुई राम पुकार सिंह अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान के साथ लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष भास्कर सिंह, बरहट प्रखंड प्रमुख रूबेन कुमार सिंह सहित संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विविध उद्घाटन किया। मौके पर कार्यक्रम में  जिले के बिभिन्न प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिले के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। सांसद चिराग पासवान ने अपने संबोधन में जिले के विकास के लिए अपने को कृत संकल्पित बताया वहीं जिलाधिकारी ने भी जिले को पांचवा दर्जा प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की। 
सांसद चिराग पासवान के अथक प्रयास से 80 या 80% से उपर पूर्व के पंजीकृत जिले भर के कुल 182 दिव्यांगों को मोटोराइज्ड ट्राई सायकिल दिया गया। इस मोटोराइज्ड ट्राई सायकिल के मिलने से अब शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों को ट्राइसाइकिल में हाथ से पैडल नहीं मारना पड़ रहा है। इनमें लाभ पाने वालों में गोल्डन कुमार, सुधीर कुमार यादव, राजेश कुमार मंडल, नीतू कुमारी, सावो कुमारी, अजय यादव आदि को इसका लाभ मिला। बीते 18 फरवरी 2017 को जिले भर के दिव्यांगों के शिविर लगाकर जाँच की गई थी। इस आयोजन को लेकर चयनित दिव्यांगों में काफी हर्ष देखा जा रहा था।  दिव्यांगों को ट्राई स्किल वितरण आरंभ कर सांसद झाझा प्रखंड में रीच लुक किड्स पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। रीच पब्लिक किड्स स्कूल कार्यक्रम के बाद झाझा में आयोजित आदिवासी सोहराय मिलन समारोह में शिरकत की। जहां सांसद ने सोहराय मिलन समारोह के अवसर पर बधाई आदिवासी समुदाय के लोगों को दिया और रीच लुक किड्स पब्लिक स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। झाझा के कार्यक्रम में पूर्व भवन निर्माण मंत्री जदयू के उपाध्यक्ष दामोदर रावत एवं प्रमुख शंभू केसरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष भास्कर सिंह, पूर्व जिला पार्षद विकास सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष  प्रकाश भगत, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मोती उल्लाह, प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, युवा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय दीप सिंह, राहुल रंजन छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष, चंदन सिंह, शिव शंकर सिंह, उदय पासवान गोपाल कृष्ण, बृजनंदन सिंह, मिंटू पासवान, अनिल सिंह, रिंकू सिंह, रंजन, गौतम पासवान, चंदा देवी, पिंकी वर्मा, दानी पासवान, सूर्य नारायण रावत, श्रीकांत पटेल, बरहट प्रखंड अध्यक्ष बबलू कुमार सिंह, सतीश कुमार धानुक, जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह, बनारसी यादव, भाजपा जिला महिला अध्यक्ष कंचन देवी, मुस्ताक अंसारी, कार्तिक वर्मा, राहुल भावेश, मिथिलेश पासवान, दीपक सिंह आदि एनडीए के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ