Breaking News

6/recent/ticker-posts

बांका : तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 35 पशुओं को पुलिस ने किया जब्त


धोरैया (बांका) अरुण कुमार गुप्ता [Edited by- Abhishek] :
बांका जिला के धोरैया के रास्ते झारखंड से कन्टेनर में बंद कर पशुओं को तस्करी के लिए रानीगंज ले जा रहे वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है। बताया जाता है कि कुल 35 पशुओं  को एक कन्टेनर पर लोड कर चालक धोरैया पुनशिया मुख्य सड़क के जरिये ले जा रहा था। लेकिन कदमा मोड़ के पास वाहन तलाशी कर रही पुलिस की नजर से वह बच नही सका और सहायक अवर निरीक्षक कुमार राजीव रंजन ने तलाशी अभियान के तहत कन्टेनर चालक से खरीदे गए पशुओं की कागज मांगा। लेकिन चालक के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही दिखाए जाने पर पुलिस ने कन्टेनर को जप्त कर थाना लाया और इसकी सूचना दिल्ली जन चेतना अभियान और आंदोलन संस्था को दी गई।जिसके आलोक में पटना के जन चेतना अभियान और आंदोलन के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत चौधरी धोरैया पहुचे।

उन्होंने बताया की पशु तस्कर इन गौवंश के साथ क्रूरता पूर्वक उसे गाड़ी पर लोड कर रानीगंज से बंगला देश ले जाना चाहते थे।इन तस्करों ने पशुओं को बेरहमी से कन्टेनर पर लोड कर रखने से अधिकांश बैल जख्मी हालत में है।जबकि एक कि मौत हो गई है।34 जीवित है।लेकिन  दो की हालत गम्भीर है।उन्होंने वताया की अब इन पशुओं को वे कटिहार के सनोली गौशाला में ले जाकर रखेगे। ताकि पशुओं की रक्षा हो सके। वहीं थानाध्यक्ष सुजीत वर्षी ने बताया की सहायक अवर निरीक्षक कुमार राजीव रंजन के आवेदन पर कन्टेनर चालक पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। चालक मो. मोकिर खान जो झारखण्ड राज्य के धनबाद जिलान्तर्गत शमशेर नगर का रहने वाला है। वहीं पुलिस धंधे में शामिल तस्करों की छानबीन कर रही है।