Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : लोजपा की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की हुई समीक्षा


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के अलीगंज बाजार में लोक जन शक्ति पार्टी की एक समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रखंड अधय्क्ष बखोरी पासवान की अध्यक्षता में हुई।जबकि मंच संचालन युवा लोजपा के वाई पी सुमन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के लोकसभा प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि लोजपा सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में जमुई का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद के प्रयास से ही जमुई में मेडिकल काॅलेज, केन्द्रीय विद्यालय, सहित शेखपुरा में आउटडोर स्टेडियम एवं छोटे एवं बड़े छठ घाठ, विवाह भवन, सोलर लाईट, चापाकल ,बिजली ट्रांस्फ़र्मर ,सामुदायिक भवन सहित कई जनहित योजनाओं को जमीन पर करवाकर अपना अलग पहचान बनाया है। उन्होंने आगामी लोक सभा में कार्यकर्ताओं को जुट जाने की भी अपील की ताकि भारी बहुमत से चिराग पासवान को दुबारा जमुई लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराया जा सके। लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि सांसद के नेतृत्व में जमुई लोकसभा का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बैठक के दौरान दर्जनों युवक लोजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।बैठक में बुथ कमिटी की मजबूती पर बल दिया गया। प्रखंड में बैठक के बाद पुरसंडा गांव में भी बैठक किया गया। मौके पर प्रदेश महासचिव चंदन सिंह,राहुल रंजन,लोजपा प्रखंड अधय्क्ष बखोरी पासवान,रिकु सिंह, रविशंकर पासवान, कारू सिंह, मो. सलाउद्दीन खान, राजु पासवान, अजय महतो ,मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में लोजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ