Breaking News

6/recent/ticker-posts

महावीर जन्मस्थान में हुआ सीएम का आगमन, जैनियों में जगा उम्मीद


{खैरा | नीरज कुमार}:-

जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हड़खार पंचायत स्थित महावीर जन्मस्थान की शरण
में सीएम की हैलीकाॅप्टर लैंड करते ही उम्मीदों का सूरज चमकने लगा।
सीएम नीतीश कुमार पैदल चलकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया तथा पूजा पाठ करने के बाद परमपूज्य आचार्यदेव श्री मद् विजय के द्वारा मंत्रोउच्चारण किया एवं मंदिर परिसर का जायजा लिया।
  28 नवम्बर 2015 को भगवन महावीर की मूर्ति चोरी होने के बाद 1111वें दिन उनकी मूर्ति को पुनः जन्मस्थान लाया गया जिससे जैनियों के साथ -साथ पूरे जमुई जिले वासी उत्साहित दिखे ।  मूर्ति लाते ही जैनियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा तथा जैन श्रद्धालुओं द्वारा बिहार सरकार से यहाँ की सुरक्षा एवं जन्मस्थान को विकसित को लेकर उनके समक्ष अपनी बातों को रखा गया।

श्री कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वासन दिया कि यहां के सुरक्षा पर विशेष बल दिया जाएगा।

  इस पुनीत कार्य को लेकर खासकर जैन समाज ने उन्हें दिल से साधुवाद दिया।  मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर जिले के लगभग सभी पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ सक्रिय दिखे। सुरक्षा की जिम्मेवारी खुद जमुई एसपी जे. रेड्डी बखूबी निभाते दिखे। कार्यक्रम के सफल संचालन में जमुई डीएम सक्रिय रहे।

मौके पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार,एसपी जे. रेड्डी, जिला सुचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी संजय वर्मा, जीविका डी पी एम विक्रांत शंकर सिंह,सी आई डी इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह,आयुक्त पंकज पॉल एवं जिले के सभी पदाधिकारियों के अलावे हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ