Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : ग्राम सभा आयोजित, सरकारी योजना बना प्राकरण

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के पुरसंडा पंचायत सरकार भवन में शनिवार को पंचायत के मुखिया रेणुरंजन यादव की अध्यक्षता मे ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा को संबोधित करते हुए मुखिया रेणु रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से सुदुर गांव की भी तस्वीर बदल रही है। गांव  में नल जल व सड़क की पीसीसी ढलाई कर आमजन आवागमन में सहुलियत हो रही है। गांव में गलियों में जल जमाव से  लोगों को परेशानी होती थी अब नाला का निर्माण होने से सुविधा प्रदान हो रही है। पंचायत सचिव अर्जुन पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब लोगों को आवास का लाभ दिया जा रहा है। जो झोपड़ी में रहते थे आज उन्हें पक्का मकान बनाने की राशि दी जा रही है।
बैठक में जलछाजन,सात निश्चय योजना,चौदहवॉं वित,पशुशेड,पेंशन,पैन,आहर पोखर निर्माण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।मौके पर कई योजनाओं के भी प्रस्ताव लिये गये। मौके पर सुमन कुमार,उमेश यादव,मुंशी मोची,प्रमिला देवी,मंजू देवी,कमली देवी,सुनरवा देवी रोजगार सेवक अशवनी कुमार,आवास सहायक संजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ