Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : दो दिवसीय खेल कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा


अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड स्थित केरला इंग्लिश स्कूल अलीगंज द्वारा दो दिवसीय खेल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। खेल कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निदेशक इंजीनियर अमन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। खेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है साथ ही इससे बच्चों के मन में अच्छे विचार का संचार होता है। उन्होंने बताया कि यह खेल दो दिन तक चलेगी। नर्सरी से लेकर वर्ग आठ तक के छात्रों को कई तरह के अलग-अलग खेल का आयोजन हो रही जिसमें बच्चे भाग ले रहे हैं। छोटे बच्चों नर्सरी में जलेबी दौड़, लंबी दौड़ प्रशांत और शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा सहनाज,नीतु,अंजली ने छात्रा दौड़ में क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान हासिल किया। खेल प्रदर्शनी में क्रिकेट,बैडमिंटन,हाई जंप,लौंग जंप,साईकिल रेस सहित नीबु दौड़ कई खेल का आयोजन किया गया। खेल में छोटे-छोटे बच्चों कौशल प्रदर्शन को देख अभिभावक हँसते नजर आये। खेल इवेंट के दौरान विद्यालय प्राचार्य आशीष कुमार एवं केशव कुमार का योगदान सराहनीय रहा। मौके पर शिक्षक अमित कुमार,प्रभाकर कुमार,रवि कुमार,साईमा मिस,चीना,प्रतिमा कुमारी सहित बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ