Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के प्रखंड अध्यक्ष बने मिथिलेश, संगठन को मिली मजबूती

सोनो (पंकज कुमार सिंह) :-
शुक्रवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की बैठक स्थानीय काली मंदिर के निकट आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष भास्कर सिंह ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा की तथा प्रखंड में कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा। साथ ही सदस्यता अभियान की शुरुआत की तथा दर्जनों लोगों को सदस्य बनाया। बैठक में सर्वसम्मति से मिथिलेश सिंह को प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें एक पखवाड़े के अंदर प्रखंड ,पंचायत व बूथ स्तरीय कमिटी के गठन का निर्देश दिया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सवर्ण आंदोलन के परिणाम स्वरूप ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की हार का मुंह देखना पड़ा और जब तक केंद्र और राज्य सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं देती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम चैन से नहीं बैठेंगे। आगामी फरवरी माह में पटना के गांधी मैदान में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गूंगी बहरी केंद्र और राज्य सरकार को जगाने के लिए ब्रह्मऋषियों की रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम एससी एसटी एक्ट का विरोध नहीं करते हैं पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में अध्यादेश लाकर हम सवर्णों को प्रताड़ित करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि मंच के द्वारा एक फंड का भी गठन किया जाएगा, जिसके द्वारा समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी।
मौके पर उपेंद्र राय,शंभू सिंह,उपेंद्र सिंह, नकुलदेव सिंह, दामोदर सिंह, उमेश सिंह, संजय सिंह, पंचानंद सिंह, कपिलदेव सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल सिंह, रामबालक सिंह, शक्ति सिंह, दयानंद सिंह, हरिवंत सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ