Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : बी एम पी कमाण्डेन्ट ने प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण


सिमुलतला(गणेश कुमार सिंह) :- 

 बीएमपी ग्यारह कमांडेंट सह बिहार होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतला के प्रिंसिपल प्राचार्य हिमांशू शंकर त्रिवेदी ने शनिवार को सिमुलतला में स्थापित होने वाली बीएमपी ग्यारह एवं होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री त्रिवेदी क्षेत्र के खावाटांड स्थित उक्त भूमि की विभिन्न पहलुओं से रूबरू हुए। इस दौरान उनके साथ चल रहे झाझा अंचलाधिकारी अमित रंजन द्वारा उन्हें भूमि की विभिन्न पहलुओं को दर्शाया । कमांडेंट द्वारा न्यायालय में विचाराधीन कुछ विवादित भूमि की विस्तृत जानकारी ली गई।

पत्रकारों से बातचीत में श्री त्रिवेदी नें बताया कि यहां पर स्थापित होनें वाली बीएमपी ग्यारह एवं होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना में अब मामूली समस्या रह गई है इन सबसे निबटकर इस केंद्र की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। जो भी विवादित जमीन के लिए अपील ओर अप्लाय किया जायेगा करेंगे,और बहुत जल्द यह केंद्र अपने स्वरूप में चमकता प्रतीत होगा।नालंदा के तर्ज पर ही सिमुलतला में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यहाँ सिपाही के साथ साथ सब इंस्पेक्टर को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। शुरुआत में यह लगभग एक हजार प्रशिक्षुओं को शामिल किया जाएगा। मौके पर उनके साथ प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, सहायक अवर निरीक्षक शिवकुमार मंडल सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ