Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : लोकसभा चुनाव को लेकर युवा ब्रिगेड ने की बैठक



जमुई [इनपुट सहयोगी] : रविवार को युवा ब्रिगेड की बैठक शहर के एक निजी रेस्ट हाउस जमुई में किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा ब्रिगेड के प्रमुख संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र में जो सरकार है उनकी गलत नीतियों के नोटबंदी के कारण आज देश की आर्थिक वृद्धि दर में कमी आई है। वहीं श्री सिन्हा ने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने का वादा भी पूरा नहीं किया गया इसके साथ ही बिहार सरकार की भी काफी आलोचना उन्होंने की। साथ ही साथ युवा ब्रिगेड के सभी सदस्यों ने बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग विशेष रूप से की। इस अवसर पर युवा ब्रिगेड के प्रदेश प्रभारी आशीष साव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में युवा ब्रिगेड अपने बिहार के सभी सीटों पर अपनी उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है। इस अवसर पर युवा ब्रिगेड के सक्रिय सदस्य राजकुमार सिन्हा, खैरा प्रखंड के प्रभारी शंभू शंकर प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रमेश कुमार के साथ ही साथ युवा ब्रिगेड के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा खुशबू कुमारी भी उपस्थित थी साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों के प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ