Breaking News

6/recent/ticker-posts

लखीसराय व नवादा जेल में छापेमारी, मिले मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामान



न्यूज़ डेस्क (गुड्डू बर्णवाल) [Edited by: सुशान्त] : बुधवार की सुबह लखीसराय व नवादा मंडल कारा में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान मोबाइल फोन व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। छापेमारी शुरू होते ही जेल परिसर में हड़कंप मच गया।

लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी में दो मोबाइल व सामान बरामद हुए। डीएम एस.के. चौधरी, एएसपी मनीष कुमार व एसडीएम एमपी सिंह के प्रवेश करते ही सभी सकपका गए। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विभिन्न वार्डों से दो मोबाइल फोन के अलावे खैनी, गुटखा आदि आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। डीएम एस.के. चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह विशेष अभियान के तहत लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी की गई। विभिन्न वार्डों की तलाशी के बाद मोबाइल व सामान मिले हैं। इस मामले में अज्ञात कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। मोबाइल किसका है, कैसे पहुंचा, इन सब के बारे में भी छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ