Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सत्य साईं जन्मोत्सव 23 को, पंचमंदिर में होगा नारायण महाभोज


{गिद्धौर | गुड्डू बर्णवाल} :
गिद्धौर स्थित पंचमंदिर परिसर में आगामी शुक्रवार को भगवान श्री सत्य साईं बाबा का 93 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय भजन-संकीर्तन-प्रवचन एवं नारायण महाभोज (खिचड़ी) का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में जिला भर के साईं भक्त हिस्सा लेंगे। यह जानकारी श्री सत्य साईं सेवा समिति के जिला मीडिया प्रभारी सुशान्त साईं सुंदरम ने दी।
उन्होंने बताया कि श्री सत्य साईं बाबा के कथन 'मानव सेवा ही माधव सेवा है' को चरितार्थ करते हुए वर्ष 1991 से अनवरत सत्य साईं बाबा के जन्मदिवस 23 नवंबर को हर साल गिद्धौर में इस प्रकार का आयोजन कराया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के काॅन्वेनर बलराम साह ने बताया कि हर वर्ष हजारों श्रद्धालु खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के युवा प्रभारी शशि कुमार, विनोद गुप्ता, दिनेश वर्मा, कपिल देव साह, नंदकिशोर रावत, गोपाल रावत एवं अन्य साईं भक्त दिन-रात जुटे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 10 बजे भजन-संकीर्तन-प्रवचन के साथ की जाएगी जिसके बाद नारायण महाभोज शुरू शुरू होगा, जो कि देर शाम तक चलेगा।
जिला स्तरीय इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामसेवक पासवान, झाझा समिति के कॉन्वेनर लल्लू साईं, कन्हाईफरका समिति के कॉन्वेनर भास्कर जी, साईं भजन गायक ओम जी, मेघा, श्वेता, मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों साईं भक्त मौजूद रहेंगे।