Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : संध्या अर्ध्य देने छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब


{सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह}:-

लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अर्थात् मंगलवार को व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया।


यूं तो क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में छट पर्व मनाया जाता है पर सिमुलतला के रेलवे तालाब का नज़ारा ही मनमोहक था, घाट पर लोगों की श्रद्धा भक्ति के साथ साथ काफी भीड़ देखने को मिली। प्रशासन भी किसी भी खतरे से निपटने को लेकर चुस्त दुरुस्त दिखी।



लोक आस्था के महापर्व 'छठ' का हिंदू धर्म में अलग महत्व है। यह एकमात्र ऐसा पर्व है जिसमें ना केवल उदयाचल सूर्य की पूजा की जाती है बल्कि अस्ताचलगामी सूर्य को भी पूजा जाता है। महापर्व के दौरान हिंदू धर्मावलंबी भगवान सूर्य देव को जल अर्पित कर आराधना करते हैं।मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए भगवान सूर्य की अराधना की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ