Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर हुआ खिचड़ी महाभोज, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन

गिद्धौर : शुक्रवार को श्री सत्य साईं बाबा के 93वें जन्मोत्सव के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर द्वारा गिद्धौर के पंचमंदिर प्रांगण में जिलास्तरीय भजन-संकीर्तन-प्रवचन एवं नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सत्य साईं सेवा संगठन जमुई जिलाध्यक्ष डॉ. रामसेवक पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दो घंटों तक चले भजन कार्यक्रम में श्वेता, मेघा, खुशबु, मासूम, शोभा, मुन्ना जी एवं अन्य भजन गायकों की सुमधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। गणेश वंदना से शुरू हुए भजन-संकीर्तन कार्यक्रम में सभी देवी-देवताओं के भजनों की प्रस्तुति दी गई. कर्णप्रिय आवाजों में प्रस्तुत हो रहे भजनों ने श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया.
भजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
भजन समापनोपरांत नारायण महाभोज खिचड़ी की शुरुआत हुई. जिसमें मुख्य रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये लोकप्रिय जननेता पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने उपस्थित श्रद्धालुओं को खिचड़ी परोसा और स्वयं भी खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया. उनके साथ गिद्धौर प्रखंड प्रमुख शम्भू कुमार केशरी भी मौजूद रहे.
संगठन के जिला मीडिया प्रभारी सुशान्त साईं सुंदरम ने बताया कि वर्ष 1992 में तत्कालीन राज्याध्यक्ष बी. जी. बोस एवं सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के तत्कालीन संयोजक डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा द्वारा सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर नारायण महाभोज की शुरुआत की गई थी जो की अहर्निश जारी है। सत्य साईं संगठन द्वारा यह देशभर में शायद एकमात्र ऐसा आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु खिचड़ी ग्रहण करने आते हैं. इस वर्ष नारायण महाभोज में तकरीबन चार हजार से अधिक लोगों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।

जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के कन्वेनर बलराम साह, युवा प्रभारी शशि कुमार, बिनोद गुप्ता, कपिलदेव साव, गोपाल जी, नालो जी, नंदकिशोर रावत, दिनेश वर्मा, भगीरथ यादव, झारी यादव, घनश्याम यादव, संतोष कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य सभी साईं भक्तों का सकारात्मक योगदान रहा। इस अवसर पर हजारों नर-नारियों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।