Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : अखंड रामधुनी महायज्ञ के आयोजन में राम विवाह का दिखेगा मनोरम दृश्य


बनझुलिया (गिद्धौर) :-

प्रखण्ड मुख्यालय से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बनझुलिया गाँव के काली मंदिर के समीप श्री - श्री 108 अखंड  रामधुनी महायज्ञ का आयोजन आज 23 से शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार, इस गाँव में लगातार चौथा वर्ष यह महा अनुष्ठान समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन किया जाता आ रहा है। इसमें ग्रामीणों की अनुष्ठान के प्रति काफी श्रद्धा है। 24 घंटे तक चलने वाले इस रामधुनी महायज्ञ में प्रखण्ड के गंगरा,केतरू नवादा , तारडीह ,संसारपुर, छतरपुर, पतसन्डा, निचली सेवा, उपरी सेवा, इत्यादि गाँवों  के समाज मंडली भाग लें रहे है। 24 नवम्बर को श्री राम विवाह का रंगा रंग कर्यक्रम काकन  के जाने माने महंथ कन्हैया बिहारी द्वारा संध्या 7:00 बजे से होगा। इस अवसर सुबोध पाण्डेय , अजीत पाण्डेय , जनार्दन रावत , अजीय पासवान , संजय पाण्डेय , सनोज पंडित,शिवकुमार पंडित , सोनू पासवान,  दिलीप पासवान,  तेजणारायण पंडित , नीरज पंडित ,बालयोगेस्वर पंडित , संदीप पासवान , रंजीत पासवान ,रामदेव पासवान, जितेन्द्र विश्वकर्मा, राजीव विश्वकर्मा, दशरथ पंडित के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

इनपुट - डब्लू पंडित◀

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ