Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : 10 नवंबर को होगा 24 घंटे का अखंड ग्लोबल साईं भजन, जुटेगें सैकड़ों साईं भक्त

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}

श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा 24 घंटे का अखंड ग्लोबल साईं भजन शनिवार को संध्या 6 बजे झाझा कॉन्वेनर लल्लू साईं के आवास अवकाश कॉलोनी में शुरू होगा। जिसका समापन रविवार शाम 6 बजे होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सत्य साईं सेवा संगठन के जमुई जिलाध्यक्ष डॉ. रामसेवक पासवान करेंगे। भजन कार्यक्रम में जिलाभर के साईं भक्त हिस्सा लेंगे। उक्त आशय की जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी सुशान्त साईं सुन्दरम ने दी।


उन्होंने बताया कि विश्वभर में फैले श्री सत्य साईं सेवा संगठन के सदस्यों द्वारा शनिवार शाम 6 बजे भारतीय समयानुसार 24 घंटे का ग्लोबल अखंड भजन शुरू होगा जो अगले दिन 24 घंटे पूरे होने के बाद समाप्त होगा। जमुई जिलास्तरीय यह कार्यक्रम झाझा में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मेघा, श्वेता, ॐ जी, मुन्ना जी, भास्कर जी एवं दर्जनों साईं भक्त अपनी मधुर आवाज में भजन की प्रस्तुति देंगे।
उक्त कार्यक्रम में श्री सत्य साईं सेवा समिति गिद्धौर के कॉन्वेनर बलराम साह, युवा प्रभारी शशि कुमार, साईं भक्त संतोष कुमार, मुन्ना जी, सत्यार्थी, कन्हाईफरका के कॉन्वेनर भास्कर जी सहित सैंकड़ों साईं भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ